Type Here to Get Search Results !

Video

*क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने धूमधाम से किसान दिवस मनाया गया*

  नर्मदापुरम/इटारसी।किसान दिवस के उपलक्ष में इटारसी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम वेगनिया मै क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन जिला नर्मदापुरम की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वेगनिया ग्राम इकाई अध्यक्ष विपिन चौधरी मीडिया प्रभारी रंजीत पटेल कोषाध्यक्ष अर्पित बड़कुर  समस्त ग्राम के किसानों के द्वारा किसान दिवस की तैयारी की गई। बैठक में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लीला धर सिंह जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष युवा अरुण पटेल जिला अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ  मदनलाल ऊइके जिला प्रवक्ता किसान केशव साहू जिला उपाध्यक्ष  देवेंद्र पटेल जिला सदस्य सद्दू गौर वरिष्ठ जिला सदस्य अरविंद पटेल गणेश पटेल बाबई ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह राजपूत इटारसी तहसील अध्यक्ष  बृजेश चौरे डोलरिया तहसील अध्यक्ष मनीष राजपूत इटारसी तहसील उपाध्यक्ष सरवन चौरे एवं सभी पदाधिकारी गण एवं किसानों ने बड़े धूमधाम से किसान दिवस मनाया। पिछले दिवस जो जिला नर्मदापुरम से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कर्नाटक के बेंगलुरु में एक राष्ट्रीयअधिवेशन सीफा आर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में हुआ। अधिवेशन देश के समस्त प्रदेशों की गैर राजनीतिक किसान संगठनों को एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है। यह बहुत ही सराहनीय कदम एक दिन यह सोच मील का पत्थर साबित होगा । जिस प्रकार से मध्य प्रदेश के किसानों कि जो आज मूल समस्या और जिस प्रकार से आज वह समस्याओं से जूझ रहा है ।इन्हीं सभी समस्याओं को हमारे यूथ विंग के जिला अध्यक्ष अरुण पटेल के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में मंच से बात को रखी गई।अधिवेशन में पहुंचने वाले हमारे सभी पदाधिकारियों स्वागत एवं आभार किसानों की ओर से प्रकट किया गया ।बैठक में किस प्रकार से किसान समस्याओं से घिरा हुआ है किस प्रकार सरकारें किसानों को गुमराह करने में लगी हुई है। आगामी दिनों में संगठन किस प्रकार से कार्य करेगा किस प्रकार से किसानों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक बुलंद करनी है। इन्हीं सभी पर सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन के माध्यम से विचार रखे गए सभी तहसील अध्यक्षों को हर महीने की बैठक सुचारू रूप से कैसे संचालित करनी है इस पर भी सभी तहसील अध्यक्षों से वार्ता की गई। आने वाले दिनों में सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक का आयोजन समय रहते करेंगे। आने वाले समय में क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में कुछ अहम बैठके  होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.