नर्मदापुरम। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर- एलटीटी- गोरखपुर काशी एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। इस कोच के लगने से *पमरे के सतना, मैहर, कटनी, सिहोरा रोड, जबलपुर,मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, बनापुरा, टिमरनी,हरदा, खिरकिया, छनेरा एवं तलवाड़िया के यात्रियों को भी वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सुविधा का मिलने लगेगा*। गाड़ी संख्या 15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रस्थान स्टेशन गोरखपुर से दिनांक 19.12. 2022 से तथा गाड़ी संख्या 15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर काशी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रस्थान स्टेशन एलटीटी से दिनांक 21.12.2022 से 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का कोच स्थाई रूप लगेगा।कोच कंपोजीशन- वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
*🌈💫काशी एक्सप्रेस में अब लगेगा फस्ट एसी का भी कोच*
December 18, 2022
0