Type Here to Get Search Results !

Video

*अधिवक्ता संघ सदस्यों का होगा बीमा*

नर्मदापुरम।जिला अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे ने बताया कि, अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम द्वारा अधिवक्ता संघ सदस्यों का बीमा,, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक,, के माध्यम से, दिनांक 3/1/ 2023 दिन मंगलवार से शुभारंभ किया जावेगा, उक्त बीमा के संबंध में आज अधिवक्ता संघ कार्यालय में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के के थापक, सचिव मनोज कुमार जराठे, सहसचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य रितेश विश्वकर्मा, राजेश चौरे ,सी के कुरापा, विजेंद्र सिंह राजपूत, एवं इंडिया इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ,,वरिष्ठ प्रबंधक प्राणेश पांडे,, से डाकघर से 1000000 का दुर्घटना बीमा डाक विभाग और भारत सरकार कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत ग्रुप इंश्योरेंस गार्ड पॉलिसी,, जारी की जा रही है।इस पॉलिसी में बीमा धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर, क्लेम से लेकर अस्पताल के इलाज के लिए तुरंत राशि उपलब्ध कराई जाएगी, इस पॉलिसी में दुर्घटना में मृत्यु के साथ स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने, या लकवा होने पर 1000000 तक का क्लेम किया जा सकता है, दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज खर्च के 60000 रुपए और ओपीडी इलाज के ₹30000 बीमा धारक को उक्त पालिसी में सुविधा प्रदान की गई है इस संबंध में चर्चा की गई इस अवसर पर अधिवक्ता संघ की ओर से पोस्ट पेमेंट्स बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्राणेश पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.