नर्मदापुरम। अनुगूंज कार्यक्रम दिनांक 23 दिसंबर 2022 को सायंकाल 6 बजे से शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम के प्रांगण में रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा अरविंद सिंह संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु फ्लेक्स लगाने के स्थान को भी निर्धारित किया गया। अनुगूंज कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कला से शिक्षा की ओर ले जाना होगा।कार्यक्रम का संचालन भी छात्र- छात्राओं द्वारा ही कराया जाएगा।नृत्य में पंजाबी संगीत, राजस्थानी, काल बेलिया, आदिवासी नृत्य एवं लावणी मोहिनी अट्टम नाटक में झांसी की रानी, मणिकर्णिका, महिषासुर मर्दिनी, मंडली, टंट्या भील, बिरसा मुंडा, उधम सिंह एवं सेनानियों आदि पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की जाएगी समीक्षा बैठक में विनोद तिवारी, राजेश शर्मा, साधना बिलथरिया, मनीष दुबे, यूबीएस ठाकुर, भगवत प्रसाद पठारिया, श्रीमती जूही अग्रवाल,गजेंद्र सुराजिया राम मोहन रघुवंशी, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
*🌈💫अनुगूंज कार्यक्रम को समीक्षा के उपरांत दिया अंतिम रूप*
December 20, 2022
0