बैतूल।जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की प्रथम बैठक गत दिवस 21 दिसंबर को उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य तथा समिति के सभापति शैलेन्द्र कुम्भारे ने की। बैठक में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा की गई।बैठक में समीक्षा के दौरान सभी विभागों द्वारा विभागीय संरचना एवं आधारभूत जानकारी तथा विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया गया। बैठक में सभापति श्री कुम्भारे द्वारा सभी विभागों को योजना का क्रियान्वयन नियमानुसार एवं समय पर करने तथा लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं सदस्य कृषि स्थायी समिति श्रीमती सावित्री उइके, श्रीमती अर्चना गायकी, श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े, श्रीमती सोनू भलावी, श्रीमती कंचन कास्लेकर, श्रीमती रेखा पांसे, श्री जगन उइके, प्रमोद धोटे, योगेश अग्रवाल तथा उप संचालक कृषि सह सदस्य सचिव श्री आरजी रजक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*🌈💫कृषि स्थायी समिति की बैठक आयोजित*
December 22, 2022
0