नर्मदापुरम । रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना के कार्य को गति प्रदान करने के लिए तीव्र गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मण्डल के बीना-गुना रेलखण्ड पर दोहरीकरण रेल लाइन को जोड़ने के लिए पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी, मुंगावली एवं कंजिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे दो जोड़ी ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट गाड़ी संख्या 01884/ 01883 ग्वालियर-बीना- ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 25.12. 2022 से 05.01.2023 तक गुना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। अर्थात गुना-बीना -गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट गाड़ी संख्या 11603/ 11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन दिनांक 25.12.2022 को गुना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। अर्थात गुना-बीना- गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। रेल प्रसासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटी ईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।
*🌈💫नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी ट्रेनें आंशिक निरस्त*
December 24, 2022
0