नर्मदापुरम। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी कै कुशल नेतृत्व में सिवनीमालवा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव और उनकी टीम ने महिला की हत्या करने बाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 19/12/ 20 22 को पुलिस को सूचना मिली थी कि युवराज ठाकुर सीमेंट गोदाम आईटी आई सिवनी मालवा के पास एक अज्ञात महिला की हत्या हो गई है उक्त सूचना पर तत्काल सिवनी मालवा पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा एक टपरी में एक रजाई के अंदर लगभग 35-40 साल की महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। आसपास के साथी मजदूरों से जब पूछताछ की तो एक साथी मजदूर ने बताया की यह मृतिका रेखा बाई पति मलखान पटेल उम्र 40 वर्ष डोडरमऊ , टिमरनी की रहने वाली है। जो अभी कुछ दिन से अपने पति मलखान पटेल के साथ यहां रहकर मजदूरी कर रही थी । दिनांक 18/12/2022 की रात्रि में दोनों पति पत्नि का झगड़ा हुआ था। झगड़ा कि आबाज रात को 12 - 01 बजे के करीब आना बंद हो गई थी। तो हमने सोचा कि दोनों पति पत्नि सो गए होंगे। सुबह जाकर देखा तो रेखाबाई रजाई में मृत पड़ी थी और मलखान पटेल वहां से गायब था। तब पुलिस को सूचना दी है पुलिस ने उक्त सूचना पर एफएसएल टीम के डॉक्टर ऋषिकेश यादव , डॉग स्क्वायड , फिंगर -प्रिंट , फोटोग्राफर के माध्यम से घटनास्थल का निरीक्षण करा कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किये गये। घटना स्थल पर एक बड़ा सा पत्थर मिला जिस पर खून एवं रजाई के धागे लगे थे जिससे यह पता चला इसी पत्थर से मृतिका रेखा बाई की हत्या की गई है । इसके अलावा मौके पर मौजूद साथी मजदूरों के कथन लिए आरोपी मलखान द्वारा अपनी पत्नी रेखा बाई की पत्थर मारकर हत्या कर देने पर थाना सिवनी मालवा पर अपराध क्रमांक 752/2022 धारा 302 भादवि का कायम किया गया। क्योंकि आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुका था। उसको पकड़ने के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव द्वारा पुलिस टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया , पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी पिपरिया मे है। टीम पिपरिया रवाना होकर आरोपी की घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाने आए हैं ।थाने पर पूछताछ पर आरोपी मलखान ने अपना जुर्म स्वीकार किया है एवं बताया है कि उससे उसकी पत्नि रेखा बाई लगातार लड़ते झगड़ते रहती थी और धमकी भी दे रही थी। इस कारण से कल झगड़े के दौरान पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस के अनुसार आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है।जिसे आज न्यायालय मे पेश किया जाएगा ।
*🌈💫महिला की हत्या करने बाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया*
December 20, 2022
0