नर्मदापुरम।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त होने पर जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी व डीएसपी ट्रेफिक संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में यातायात पुलिस के द्वारा नर्मदापुरम क्षेत्रांतर्गत समस्त थाना क्षेत्रो में नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध आज विशेष अभियान चलाया गया ।तत्सबंध मे डीएसपी ट्रेफिक संतोष मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक प्रातः से ही थाना प्रभारी यातायात आशीष पवाँर के नेतृत्व में नर्मदापुरम शहर में तीन टीम बना कर नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।सदर बाजार तिराहा पर कोतवाली पुलिस, हरियाली तिराहा पर देहात पुलिस तथा चक्कर रोड पर यातायात पुलिस प्रातः से ही सक्रिय रही । चैकिंग के दौरान सड़क पर फर्राटे से वाहन चला रहे नाबालिग वाहन चालकों को रोक कर पूछताछ की गई । इस कार्यवाही में नाबालिग वाहन चालक के विरूद्ध धारा 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। साथ ही वाहन मालिक के विरूद्ध भी धारा 5/180 मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों में कार्यवाही की जा रही है ।नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा जाता है। तो वाहन स्वामी को इसका खामियाजा भुगतना होगा। इसमें नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल से उम्र तक नहीं बनेगा।इसके अलावा अगर नाबालिग से वाहन चलाने के दौरान कोई दुर्घटना होती है, उस परिस्थिति में वाहन स्वामी पर दोष सिद्ध होने पर 25 हजार रुपये के जुर्माने के साथ-साथ तीन साल तक का कारावास हो सकता है। वहीं नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।पुलिस मुख्यालय द्वारा यह कार्यवाही बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से की जा रही है ।नर्मदापुरम जिले के समस्त थानों द्वारा भी इसी प्रकार कार्यवाही की है।इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाना क्षेत्र एवं शहर में विभिन्न स्कूल एवं आम स्थानों पर ‘सड़क सुरक्षा ’ एवं ‘यातायात जागरूकता ’ विषय पर छात्रों तथा आम नागरिक एवं वाहन चालकों को संदेश दे कर जागरूक किया गया है ।यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा यातायात द्वारा स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेें एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक आशीष पवार द्वारा सेमीरिटर्न्स स्कूल में बच्चों को लाइसेंस के नियम एवं इसके प्रावधानों के संबंध में अवगत कराया गया ।आज दिन भर की कार्यवाही में नर्मदापुरम शहर में 24 चालान तथा जिले के अन्य थानों में 9 कुल 33 चालान बनाये गये, जो न्यायालय की ओर निराकरण हेतु भेजे जा रहे है ।
*🌈💫नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने चलाया विशेष अभियान*......*🌈💫नर्मदापुरम शहर में 24 चालान तथा जिले के अन्य थानों में 9 कुल 33 चालान बनाये गये*
December 21, 2022
0