नर्मदापुरम्। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज टीम की लगातार कार्रवाई जारी है।सूत्रों की मानें तो आज खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम ने समीपवर्ती ग्राम नानपा से अवैध उत्खनन व परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्राली को पकडा गया है जिसे सुरक्षाथॅ हेतू डोलरिया थाने मे खडा कराया गया।साथ ही ग्राम नानपा मे ही लगभग 12 ट्राली रेत का अवैध भंडारण भी जब्त किया गया है ऐसा सूत्रों का कहना है।इस मामले मे दो लोगो के विरूद्ध अवैध भंडारण, अवैध, उत्खनन व परिवहन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की भी खबर है।वही कल निमसाडिया मार्ग पर अवैध रेत परिवहन करते पकडे गये मामले मे भी अवैध परिवहन का मामला दर्ज किया गया है।
अवैध उत्खनन व परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली पकडाई, अवैध भंडारण भी जब्त
September 02, 2022
0