नर्मदापुरम्। रेल प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। *02105 / 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन* गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 19.10.2022 एवं 26.10. 2022 (बुधवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर, 15.51 बजे हरदा पहुँचकर, 15.53 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 17.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 17.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 18.35 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 18.40 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 21.55 बजे बीना पहुँचकर, 22.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 21.10. 2022 एवं 28.10.2022 (शुक्रवार) को गोरखपुर स्टेशन से 03.00 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे बीना पहुँचकर, 20.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 22.25 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 22.35 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.25 बजे इटारसी पहुँचकर, 00.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 01.30 बजे हरदा पहुँचकर, 01.32 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। *गाड़ी के हाल्ट*- रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, GOY, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी। *कोच कंपोजीशन*- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे।यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें। सदैव कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करें।
दीपावली/छठ पर्व के अवसर पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन
September 28, 2022
0