नर्मदापुरम्/ इटारसी। नव अभ्युदय संस्था की अध्यक्ष सुमन सिंह के द्वारा इटारसी नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष पकंज चौरे को ओझा वस्ती की समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौपा गया । जिसमे कि बहुत लम्बे समय से संघर्ष कर रहे ओझा वस्ती परिवार के लोगों की मूल समस्याओं को लिखित मे दिया गया। जिसमे कि वस्ती के पट्टे वाले वो लोग जिनको कि पत्ती बाजार से दो वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा बल पूर्वक हटा दिया गया था। तभी से उनका जीवन अस्त व्यस्त है चूंकि ये हित ग्राही पट्टे धारी थे और आवास योजना के तहत् इनकी राशि अब आवंटित होकर आ चुकी है ।तो शीध्र् ही उनको नई जगह उपलब्ध करवा कर योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही जो 50 कमरे न्यास कॉलोनी मे कचरा डंपिंग वाली जगह पर दिये थे उनके कब्जा धारियों को उनका अधिकार लिखित मे दिया जाए। कई सालों से संस्था द्वारा एक मिनी आगँनबाड़ी बस्ती मे ही बनाने को लेकर आवाज उठाती रही है। उस पर भी गंभीरता से विचार किया जाए।ओझा बस्ती के लोगो उनकी मूल भूत सुविधाओं, आदि पर भी कार्य करने का निवेदन किया गया।सुमन सिह ने बताया कि नपाध्यक्ष ने सारी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीध्र् ही सहयोग का आश्वाशन दिया गया।
ओझा बस्ती की समस्याओं के समाधान के लिए नपाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
September 05, 2022
0