Type Here to Get Search Results !

Video

स्वच्छ परिसर दिवस पर आवासीय परिसरों की गहन साफ सफाई

 नर्मदापुरम्। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 23 सितंबर 2022 को *स्वच्छ परिसर दिवस* पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में मण्डल के रेलवे कालोनियों (आवासीय परिसरों) में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, रेस्ट हाउस, अधीनस्थ रेस्ट हाउस, डोरमेट्री, रनिंग रूम तथा कोचिंग डिपो, रेलवे स्कूलों, मण्डल कार्यालय सहित सभी आवासीय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई सुनिश्चित की गई।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में मेडिकल स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों द्वारा मण्डल रेलवे चिकित्सालय निशातपुरा एवं निशातपुरा रेलवे कॉलोनी में गहन साफ सफाई कर पुराने रिकॉर्ड एवं कूड़े-कचरे को एकत्रित कर उचित स्थान पर डिस्पोज किया गया। इसी प्रकार इटारसी, बीना,गुना के अस्पतालों एवं रेलवे कॉलोनियों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही रेलवे कालोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर कूड़े को उचित स्थान पर डिस्पोज करनर, प्लास्टिक की वस्तु से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए प्लास्टिक के थैले का उपयोग बन्द करने एवं कपड़े के थैले का उपयोग करने का अनुरोध किया गया।इसी क्रम में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा मण्डल में रिटायरिंग रूमों, वेटिंग रूमों की साफ सफाई कराई गई।कार्मिक अधिकारियों द्वारा रेलवे द्वारा संचालित इटारसी रेलवे स्कूल परिसर की साफ सफाई कराई गई। वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) के नेतृत्व में मण्डल के रनिंग रूमों तथा वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर द्वारा मण्डल के कोचिंग डिपो, पिट लाइन डिपो को साफ सफाई कराई गई।  इसके अतिरिक्त आज मण्डल कार्यालय में सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने कार्य स्थल के आस पास की साफ सफाई की गई एवं कार्यालय रिकार्ड को सुव्यवस्थित किया गया।रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए  स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी बैनर/पोस्टर भोपाल मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये गए हैं, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.