नर्मदापुरम्। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर व शहर की कानून वयवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने आज नर्मदापुरम् अनुभाग के एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली टीआई संतोष सिह चौहान, और देहात टीआई संजय चौकसे सहित दोनो थानो के पुलिस बल द्वारा नगर मे पैदल कस्बा निकाला गया। पुलिस के इस कस्बा पैदल मार्च के तहत पुलिस ने नगर के क्षेत्रो का पैदल भ्रमण किया।
नर्मदापुरम् मे पुलिस ने नगर मे निकाला पैदल कस्बा मार्च
September 02, 2022
0