Type Here to Get Search Results !

Video

महाप्रबंधक विद्युत मंडल से मिला जिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ,जिले की बिजली समस्याओं पर चर्चा कर उसका निराकरण करने ज्ञापन सौंपा

नर्मदापुरम। महाप्रबंधक विद्युत मंडल नर्मदापुरम वीवीएस परिहार से गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी जिला नर्मदापुरम के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर जिले की बिजली की समस्याओं पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली समस्याओं पर एक घंटे चर्चा हुई। इस दौरान महाप्रबंधक विद्युत मंडल ने समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने हेतु कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा झुझोप्र प्रदेश संयोजक व पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , दीपक अग्रवाल प्रदेश सह संयोजक भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ , विवेक गौर प्रदेश सह संयोजक  अंत्योदय प्रकोष्ठ , भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे , संदेश पुरोहित प्रदेश सहसंयोजक स्वयंसेवी प्रकोष्ठ , भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला , सुनील राठौर , राजेश तिवारी , शैलेंद्र दीक्षित , भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रांशु राने , भाजपा जिलामंत्री उमेश पटेल , जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी , भाजपा इटारसी मंडल अध्यक्ष जोगेंदर सिंह , पार्षद शिवकिशोर रावत , भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , राहुल पटवा , भाजयुमो उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत , सोशल मीडिया जिला संयोजक गजेंद्र चौहान , अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री मजीत खान ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुन्दरम अग्रवाल , एससी मोर्चा कार्यालय मंत्री श्रीराम सगर उपस्थित थे।महा प्रबंधक विद्युत मंडल से इन विषयों पर हुई चर्चा- जले हुए ट्रांसफार्मर तय समय सीमा में बदला जाए। ग्रामीण क्षेत्र मे कृषि उपयोग हेतु 10 घंटे बिजली निर्बाध रूप से दी जाए। नगरीय क्षेत्र में ट्रिपिंग की समस्या हल कराई जाए। बिजली बिलों के सुधार की प्रक्रिया सरल की जाए, इसके लिए जनपद स्तर पर शिविर आयोजित किए जाए। माला खेडी में सब स्टेशन का निर्माण किया जाए तात्कालिक राहत के लिए फीडर सेपरेशन किया जाए। मेहरागांव फीडर एक किया जाए।केसला में कृषिफीडर जल्द चालू किया जाए।डोलरिया क्षेत्र के ग्रामों में ग्राम वासियों के मीटर नहीं लगे हैं और अनुमानित विल दिए जाते हैं। इसका निराकरण भी शीघ्र किया जाए। धुरपन सब स्टेशन का 11 केवी कनेक्शन इटारसी से ना करते हुए जमाने से किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.