Type Here to Get Search Results !

Video

तीन थाना क्षेत्रो में हुई लूट की वारदातों का पुलिस ने किया पर्दाफाश.......आरोपियों को पकडने जब पुलिस ने अपनी वेशभूषा बदली


डोलरिया,सिवनी मालवा  एवं थाना पथरौटा क्षेत्र की अंधी लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार
नर्मदापुरम्। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी    महेन्द्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में पथरौटा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और पुलिस टीम ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे पुलिस कंट्रोल रूम मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे पुलिस कप्तान डाॅ  गुरूकरण सिह ने बताया कि थाना पथरौटा पुलिस ने थाना डोलरिया,थाना सिवनी मालवा एवं थाना पथरीटा क्षेत्र मे हुई अंधी लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का पर्दाफास किया है।बताया गया कि  पथरौटा पुलिस ने इटारसी- बैतूल फोरलेन ओव्हर ब्रिजे के समीप फारेस्ट नाका के आगे पीड़ित सद्दाम खान को चाकू अड़ाकर मोबाइल एवं मोटर साइकिल लूट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर, लूट का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने ग्राम भरलाय थाना सिवनीमालवा ग्राम डोलरिया ग्राम रतवाड़ा थाना क्षेत्र डोलरिया में भी लूट करना कबूल किया है। फरियादी सद्दाम पिता शहीद खान उम्र 28 साल निवासी तान्सी थाना दमुआ जिला छिन्दवाड़ा ने दिनांक 22/09/2022 को रात्रि करीब 10.50 बजे रिपोर्ट की  कि दिनांक 22/09/ 2022 को रात  09.30 बजे नर्मदापुरम से वह मोटर साइकिल पल्सर एन,एस,200 से तान्सी जाने के लिये निकला था। तभी फारेस्ट नाका के आगे फोरलेन के पास ओव्हर ब्रिज के आगे रोड किनारे एक मोटर साइकिल से दो लड़के आये एक लड़के ने मेरे पास आकर मेरी बाईक की चाबी निकाल ली, दूसरा लड़का कहने लगा कि तेरे पास में जो सामान है निकाल कर दे , मेरे हाथ में मोबाइल रखा हुआ था  एक लड़के ने छीन लिया फिर मेरे से पर्स मांगने लगे तो मैंने कहा कि मेरा पर्स पहले से ही गुम हो गया हैं , तेरे पास पैसे रखे हैं पैसे निकाल कर दे मैंने कहा कि मेरे पास में पैसे भी नहीं हैं इतने में दूसरे लड़के ने मेरे पेट में चाकू अड़ा कर मेरी तलाशी ली और मुझे थप्पड़ मारे। फिर बाद में मेरे बैग से ईयर बट्स एवं चार्जर निकाल लिये इतने में पीछे से दूसरी बाईक से दो लड़के और आये जिसमें से एक लड़का मुझसे से मेरे मोबाइल का पासवर्ड मांगने लगा मैंने मेरा पासवर्ड खोलकर दे दिया। फिर ये चारों लड़के आपस में बातचीत कर वहां से मेरी बाईक को छीनकर लेकर बैतूल तरफ भाग गये।जिसमे मेरा मोबाइल कीमती 15000 / - रूपये का, बाईक की कीमत करीब 85, 00 0 / - रूपये कुल कीमती1,00 000 / का मेरे से छीन कर लेकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर पथरौटा पुलिस ने अप क्रं . 229/2022 धारा 394 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।इस मामले मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश शुरू की गई।जिसमे पधरौटा,इटारसी, तवानगर, केसला ,पुलिस के सहयोग से तवानगर,बागदेव के जंगल में आरोपियों को चकमा देकर पकड़ने के लिये पुलिस स्टाफ को अलग अलग वेश भूषा धारण कर लकड़ी कांटने वाला , कपड़े धोने वाला , बकरी चराने वाला एवं ग्रामीण बनकर धरपकड़ में तीन अलग अलग टीम बनाकर जंगल में भेजी गई।अलग अलग टीमों द्वारा संदेहीयानों से बारीकी से पूछताछ कर एवं आरोपी सत्यम पिता विष्णु केवट  आकाश पिता कमल सिंह परसे , आशीष पिता महेश रनसूरमा, विवेक पिता डोंगर सिंह सेन , वीरदास उर्फ वीरू पिता गरीबदास कुमरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से फरियादी से लूटी गयी एक मोटर साइकिल पल्सर एनएस 200 एवं एक मोबाइल , घटना में इस्तेमाल चाकू , घटना में इस्तेमाल 3 मोटर साइकिल बरामद की गई ।उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान , सउनि मानिक सिंह वट्टी , सउनि हीरालाल धुर्वे , सउनि के.पी. खेडले ,प्रआर विनोद ,प्रआर  विजय , आर सियाराम तेकाम ,आर .टीटू मर्सकोले ,आर. संदीप धुर्वे , प्रभार ( चालक ) कन्हैयालाल गौर , डायल 100 चालक असलम खान एवं थाना इटारसी ,तवानगर , केसला , डोलरिया पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान   रहा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.