Type Here to Get Search Results !

Video

स्वच्छ नीर दिवस पर पीने के पानी की जांच एवं उपलब्धता सुनिश्चित की गई

 नर्मदापुरम्।मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 27 सितंबर 2022 को *स्वच्छ नीर दिवस* पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में स्टेशन पर स्थित फ़िल्टर प्लांट, प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों को सप्लाई किये जा रहे पानी की गुणवत्ता के साथ-साथ स्टेशन पर वाटर स्टेण्डों में पीने के पानी और नलों, वाटर वेंडिंग मशीनों की जांच की गई। स्टेशन पर संचालित स्टालों पर मिलने वाली पानी की बोतलों के निर्माण तिथि एवं वैधता तिथि की जांच की गई।इस अभियान के अंतर्गत हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, विदिशा, बीना, गुना , शिवपुरी आदि स्टेशनों पर अधिकारियों और पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा पीने के पानी की मानक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नलों, वाटर स्टैंडों एवं बोतल बन्द पानी की गहन जांच की गई।इसके अलावा आज मंडल के विभिन्न स्टेशनों रेलवे कालोनियों, रेलवे लाइन के किनारे, यार्ड एरिया में  रेल कर्मियों द्वारा गहन साफ सफाई अभियान चलाया गया।रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए  स्वच्छता जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैनर भोपाल मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये गए हैं, साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.