नर्मदापुरम /जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को नर्मदा महाविद्यालय में वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में जहां एक ओर युवाओं का विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया वहीं विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण राशि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा, नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य ओ एन चौबे, प्राध्यापक डॉ हरने , डॉक्टर अनिता जोशी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कैलाश माल, प्राचार्य पॉलिटेक्निक आर आर चंद्रकार तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं कन्या पूजन से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं युवाओं ने बुधनी , जिला सीहोर में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेला के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को देखा और सुना।जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक माह वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। युवा रोजगार पाने वाले नहीं बल्कि रोजगार प्रदान करने वाले बने। स्वरोजगार और उद्यम स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। युवा इन योजनाओं का लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि युवा वर्ग लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़े निश्चित ही आप हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। प्राध्यापक नर्मदा महाविद्यालय डॉक्टर अनिता जोशी एवं जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केंद्र श्री पंकज ने भी युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हुई मनीषा धुर्वे ने अपनी महुआ आधारित उत्पादों के सफल व्यवसाय की कहानी साझा की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिक्षा विभाग श्री राजेश जायसवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। खादी एवं ग्रामोधोग विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इटारसी की मनीषा धुर्वे को महुआ आधारित खाद्य पदार्थ के लिए 10 लाख की ऋण राशि का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार सीमेंट ब्लॉगिंग कार्य के लिए नर्मदापुरम की समता पटेल को 20 लाख , सेंटिंग कार्य के लिए इटारसी के मिलिंद कामेल को 6 लाख एवं धर्मेंद्र ओमकार को 5 लाख की ऋण राशि का चेक प्रदान किया गया। जिला अंतव्यवासायी सहकारी विकास समिति अंतर्गत संचालित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत नर्मदापुरम की सरस्वती जाटव को 1 लाख , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इटारसी की श्रीमती सुनीता बाई को कपड़े के बैग निर्माण के लिए 6.65 लाख, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी के लिए इटारसी के गौतम मालवीय को 10 लाख एवं रामपुर इटारसी के नीलेश मालवीय को ऑटो पार्ट्स व साइकिल शोरूम के लिए 9 लाख की ऋण राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत इटारसी के श्रीमती निशा जैन को 7:50 लाख , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरस्वती स्व सहायता समूह को 3.84 एवं रेवा स्व सहायता समूह को 3.12 लाख की ऋणराशि का चेक प्रदान किया गया।नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत श्री सुनील रैकवार को 10 हजार एवं धर्मेश राठौड़ एवं काजल बाई को 20000 हजार की ऋण राशि प्रदान की गई।महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री माल ने बताया कि जिले में इस माह कुल 411 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 1 अरब 70 करोड़ की ऋणराशि का वितरण किया गया है। जिसमें विभाग जिला शहरी एवं विकास अभिकरण द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत 25 हितग्राहियों को 25.30 लाख एवं 27 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं 27 लाख की ऋण राशि वितरित की गई है। इसी प्रकार जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 25 हितग्राहियों को एक करोड़ 20 लाख एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 27 हितग्राहियों को 200.30 लाख , खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 हितग्राहियों को 66 लाख , मध्य प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पीएम निधि योजना के तहत 20 हितग्राहियों को 2 लाख एवं 215 हितग्राहियों को 549.31 लाख का बैंक लिंकेज, मुद्रा योजना के तहत 67 हितग्राहियों को 100.20 लाख की ऋण राशि उपलब्ध कराई गई है