Type Here to Get Search Results !

Video

आई बैंक की स्थापना हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हरदा ।स्थानीय जिला चिकित्सालय में आँखो की बैंक (आई बैंक) का अभाव है, जो कि वर्तमान समय में जनहित में बहुत आवश्यक है। इस हेतु कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी, एडवोकेट हरीमोहन शर्मा, संजय कमलचंद जैन, संतोष अग्रवाल, एडवोकेट अशफाक खान ने कलेक्टर महोदय हरदा को ज्ञापन सौंपा।श्री रोचलानी ने बताया कि पूर्व में एक संस्था द्वारा भोपाल आँख भेजने का कार्य किया जाता था किन्तु विगत कई वर्षों से यह सेवा भी बन्द हो गई है, अब यदि आम नागरिक अपनी आँखे दान करना भी चाहते है तो आँखो की बैंक के अभाव में दान नहीं कर पा रहे है। कुछ संस्थाऐं इस संबंध में कार्य करना चाहती है किन्तु सुविधा के अभाव में नहीं कर पा रही है। यह एक अच्छी जनहितेषी पहल है, जिसकी सुविधा जिलेवासियों प्रदान करना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है, ताकि इस पहल से हरदा जिला को बड़ी सौगात मिल सके, जिससे हजारोें लोगों कों आँखो को रोशनी मिलेगी एवं हजारों को अपने परिवार की दृष्टि उनके जाने के बाद भी देखती रहेगी। श्री रोचलानी ने बताया कि श्री प्रदीप अग्रवाल प्रयास संस्था के सक्रीय सदस्य भी पूर्व में आँखो का ट्रांसप्लांट कराने में स्व. श्री मनोहरलाल गर्ग (मामा) के सहयोगी हैं, स्व. श्री मनोहरलाल गर्ग ने हरदा क्षेत्र में लम्बे समय तक आँख ट्रांसप्लांट में अपनी सक्रीय भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.