Type Here to Get Search Results !

Video

जिले के सभी छात्रावासों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण ....छात्रों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी....अधिकारियों ने छात्रों और अधीक्षक से जानी समस्याएं

बच्चों के साथ अधिकारियों ने किया छात्रावास परिसर में पौधारोपण
नर्मदापुरम / जिले में आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज जिलेभर में अनुसूचित जाति,जनजाति छात्रावासों का जिला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति एवं जनहितेषी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। छात्रावासों में अधिकारियों ने छात्रों के कक्ष, भोजन कक्ष एवं छात्रावास परिसर आदि का निरीक्षण किया तथा छात्रावासो में पेयजल, राशन सामग्री, विद्युत, शौचालय, बिस्तर, छात्रों के रहने आदि सहित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरियाम, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्रीमती चंद्रकांता सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारियों ने छात्रवासो का निरीक्षण किया।छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्रों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पोस्ट मेट्रिक, प्री मेट्रिक, प्रतिभावान छात्रवृत्ति सहित स्कूल स्तर पर दी जाने वाली सभी छात्रवृत्तियों के साथ ही विदेश अध्ययन के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नवीन व्यवसाय प्रारंभ करने एवं व्यवसाय के विस्तार के लिए दिए जाने वाले ऋण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही छात्रों को सीएम हेल्पलाइन के संबंध में भी जानकारी दी गई।छात्रावासों में निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों से चर्चा की। उन्होंने छात्रो से छात्रावास का वातावरण, छात्रों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं और उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने छात्रावास के बच्चों को सभी विषयों के सतत अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में विशेष ध्यान देने और मेहनत तथा लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया।  उन्होंने छात्रों को ज्ञानवर्धक जानकारी और तात्कालिक घटनाओं की जानकारी के लिए छात्रावास में प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्र पढ़ने के लिए कहा। छात्रों ने अधिकारियों के साथ संवाद को बहुत सार्थक उपयोगी और मार्गदर्शी बताया।छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षकों तथा छात्रों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। साथ ही लगाए गए पौधे को फोटो अंकुर एप पर अपलोड भी किया गया। अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है। सभी विद्यार्थी विशेष तिथियों पर पौधारोपण अवश्य करें।छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्रावास अधीक्षक को छात्रावास में बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने छात्रावासों की नियमित साफ सफाई करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा नाश्ता उपलब्ध कराने तथा छात्रों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी छात्रों से विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे और उनका उत्साहवर्धन किया। छात्रों ने भी अनेक सवाल- जबाव किए और अधिकारियों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.