नर्मदापुरम/ विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर 5 कार्य के लिए 4 लाख 4 हजार 290 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत ग्राम पंचायत खेड़ला में कन्हैयालाल बकोरिया के घर से अतरसिंह मीना के खेत की ओर आईआरसी मापदंड अनुसार सड़क निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, खेड़ला में ही बॉम्बे रोड पर सेमर के झाड़ से श्यामसुदंर के खेत तक पुलिया निर्माण के लिए 1 लाख 50 ⁰रूपए, ग्राम पंचायत रंढाल में मेन रोड से नहर तक आई आर सी मापदंड अनुसार डब्लूबीएम सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, नगर परिषद नर्मदापुरम अंतर्गत नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 27 भीलपुरा में राजेश के घर से दुर्गा चौक तक सीमेंट सड़क निर्माण कार्य के लिए 99 हजार 657 रूपए एवं इसी वार्ड में राजेश के घर से योगेश मांझी के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 54 हजार 633 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
विधायक नर्मदापुरम द्वारा अनुशंसित 5 निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
September 09, 2022
0