Type Here to Get Search Results !

Video

20 साइकिलों सहित एक मोटर साईकिल बरामद,कोतवाली पुलिस की मिली सफलता

करीबन 1 लाख 20 हजार रूपये की बरामदगी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
नर्मदापुरम्। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम् जोन श्रीमती दीपिका सूरी के दिशा निर्देशन मे एव जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिह के मार्गदर्शन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ,एवं एसडीओपी  पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान और उनकी टीम ने शातिर साईकिल चोर सहित एक दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे टीआई संतोष सिह चौहान के अनुसार फरियादी हरजीत सिंह कुरकेजा निवासी पंजाबी मोहल्ला इटारसी ,जिला नर्मदापुरम ने थाना कोतवाली  रिपोर्ट दर्ज कराई कि एल.आई.सी.आफिस नर्मदापुरम के बाजू में यूथ बाइकर्स पंजाब साईकल स्टोर के नाम से उनकी दुकान संचालित है। अलग - अलग कम्पनी व अलग -अलग कीमत की करीबन 20 साइकले जो करीबन 90 हजार रूपये की साईकिले चोरी हो गयी। उपरोक्त शिकायत पर  कोतवाली , नर्मदापुरम में अपराध कमॉक -552 / 2022 . धारा 379,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त अपराध की विवेचना के दौरान आडिट के पंजीयन एवं स्टाक मिलान से पता किया जाकर संदेहियों की पतारसी की जाकर आरोपी भोला कटारे एवं हनीफ मुसलमान ,निवासी जाटव मोहल्ला बालागंज को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ करने पर  इन्होंने अपराध कबूल किया। आरोपियों के पास  से 20 साइकले बरामद की गई।   इसी प्रकार दिनॉक 04/09/ 2022 को फरियादी सिद्वांश पिता सुनील पाटिल उम्र 25 वर्ष , निवासी गैस कोडाउन के पास , कोठी बाजार , नर्मदापुरम ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/09/ 2022 को दोपहर में करीब 3:30 बजे मोरछली चौक के पास से पेशन प्रो - मोटर सायकल कमॉक- MP05 . MN - 2398 को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कमॉक -551 / 2022 धारा -379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मुखवीर , सीसीटीव्ही की मदद से आरोपी राजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी पानी की टंकी के पास , ग्राम रायपुर के कब्जे से एक मोटर सायकल पेशन प्रो - कमॉक MP05 MN - 2398 कीमती करीबन 30 हजार रूपये की बरामद की जाकर आरोपी की गिरफतारी की गयी। इस कार्रवाई मे मुख्य भूमिका निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी कोतवाली , उप निरीक्षक सुनील ठाकुर , उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दुबे , स.उ.नि. वीरेन्द्र शुक्ला स,उ.नि. लक्ष्मण अमोल्या , प्रधान आर अजब सिंह , प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह कीर , प्रधान आर,शैलेन्द्र वर्मा , आरक्षक  कपिल विश्वकर्मा, आरक्षक लोकश जाट आरक्षक राजेश चौहान ,आरक्षक शैलेन्द्र यादव आरक्षक चालक भागवत सिंह , प्रधान आरक्षक चालक  दुर्गेश सोनी , संतरी आरक्षक  गौरव तिवारी , प्रधान आरक्षक  मनमोहन , महिला आरक्षक वर्षा शर्मा एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष से सीसीटीव्ही फुटेज प्रदायकर्ता उप निरीक्षक के.पी. गौर,आरक्षक वैभव , आरक्षक मुकेश , आरक्षक चेतन एवं आरक्षक प्रशांत का विशेष योगदान ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.