नर्मदापुरम्/ इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉय यूनियन मुख्य शाखा इटारसी ने इटारसी की मुख्य शाखा के अंतर्गत आने वाले सभी डिपो की ज्वलंत समस्याओं के लिए मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा उल्लेखनीय है कि आज मंडल उपाध्यक्ष कामरेड जावेद खान की अध्यक्षता में प्लेट फार्म क्रमांक एक लॉबी के सामने विशाल धरने का आयोजन किया गया था जिसमें मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव ,टी आर एस अध्यक्ष राजू यादव युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, दीपक कुमार तोसिफ खान इंजीनियरिंग शाखा के सचिव एम के अग्रवाल युवा,मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला आकाश यादव मुख्य शाखा के युवा सचिव गोलू मैना,अभिमन्यु सिंह शरीफ खान संदीप दुबे रामबाबू,दिगंबर बड़े, एवं सैकड़ों की संख्या में रनिंग स्टाफ के रेलवे कर्मचारियों ने एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपा उल्लेखनीय है कि विगत 16 अगस्त से प्रारंभ होकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए यह धरना निरंतर दिनांक 23 अगस्त चल रहा था जिसका आज समापन किया गया एवं प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा प्रीतम तिवारी द्वारा बताया गया कि न्यू यार्ड डीजल शेड से इटारसी पहुंच मार्ग जो हैं उसकी हालत बहुत जर्जर है रोड में गड्ढे है कि गड्ढे में रोड है यह जानना बहुत मुश्किल हो चुका है उसमें सभी रेलवे कर्मचारियों के परिवार के बच्चे एवं रेलवे कर्मचारी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आवागमन करते हैं और इस रोड की जर्जर स्थिति को देखते हुए यूनियन जल्दी सहायक मंडल अभियंता का घेराव करेगी एवं रोड बनाने के लिए आंदोलन करेगी कार्यकारी अध्यक्ष आर, के यादव ने कहा कि psss और बीड रनिंग रूम मैं काफी समस्याएं हैं जिनका निदान नहीं हो पा रहा हैं। अध्यक्षता कर रहे जावेद खान ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है एवं युवाओं को आगे आना होगा trs शाखा के अध्यक्ष राजू यादव ने अस्पताल की समस्याओं को cnw की समस्याओं को एवं अन्य समस्याओं को आईओडब्ल्यू न्यू वार्ड की समस्याओं रेलवे कॉलोनी के मकानों की जर्जर हालत की न्यूज़ रेलवे कॉलोनी में सफाई ना होने की समस्याओं को बताया सभा का समापन दीपक कुमार द्वारा किया गया। स्टेशन लॉबी प्लेटफार्म क्रमांक 1 से सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारी रैली के रूप में स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक डी एस चौहान को ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉय यूनियन मुख्य शाखा इटारसी के अंतर्गत आने वाले सभी डिपो की ज्वलंत समस्याओं के लिए मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा
August 23, 2022
0