जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल द्वारा गतवर्ष की तुलना में माल यातायात की लोडिंग में वृद्धि हुई है। पश्चिम मध्य रेल पर माल यातायात में कमोडिटी वाइज लोडिंग मुख्यतः 12 सामग्रियों का लादान किया जाता है, जिसमें 28% सीमेंट, 16% क्लिंकर, 09% कोयला, 14% खाद तथा 15% खाद्यान्न है जो कि माल यातायात का कुल 82% होता है। पमरे पर 120 से अधिक माल लादान के लिए गुड्स शेड एवं साइडिंग है। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय और तीनों मण्डलों में स्थापित व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) एवं फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल (एफबीडीपी) जैसे मार्केटिंग रणनीति के रूप में माल भाड़ा ग्राहकों की समस्याओं के समाधान तथा आपसी सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से माल लादान को बढ़ाने के दिशा में नियमित रूप सेज ग्राहकों के साथ बैठक आयोजित की जाती है ।अप्रैल से जुलाई 2022 तक जबलपुर मण्डल ने माल यातायात लोडिंग से 12.24 मिलियन टन माल लादान किया जो कि गतवर्ष में की गई लोडिंग10.24 मिलियन टन की तुलना में 19.53 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार भोपाल मण्डल ने माल यातायात लोडिंग से 02.64 मिलियन टन माल लादान किया जो कि गतवर्ष 02.29 मिलियन टन माल लादान की तुलना में 15.28 प्रतिशत अधिक है। यदि कोटा मण्डल की बात करें तो यहाॅं माल यातायात लोडिंग से 02.68 मिलियन टन माल लादान किया गया जो कि गतवर्ष की लेाडिंग 2.67 मिलियन टन की तुलना में 0.37 प्रतिशत अधिक है। इस तरह पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रैल से जुलाई 2022 तक माल यातायात लोडिंग से 17.56 मिलियन टन का माल लदान किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई लोडिंग 15.20 मिलियन टन की तुलना में 15.53 प्रतिशत अधिक है। *पश्चिम मध्य रेल ने अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक कुछ कमोडिटी वाइस लोडिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है।* *कोल लोडिंग* में 03.16 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.52 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *107 प्रतिशत अधिक लोडिंग* करके बेहतर प्रदर्शन किया। *खाद्यान्न लोडिंग* में 02.33 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.42 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *63. 62 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया। *सीमेंट लोडिंग* में 05.04 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 04.60 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *11.97 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया। *कन्टेनर लोडिंग* में 00.32 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 00.34 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *07.59 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया। *अन्य लोडिंग* में 01.07 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.02 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *लगभग 05 प्रतिशत लोडिंग* किया। *उर्वरक लोडिंग* में 01.93 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.86 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *03.53 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया।पश्चिम मध्य रेल द्वारा रेल यातायात एवं माल यातायात की उतरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है ओर आगे भी जारी रखेगा।
पमरे ने अप्रैल से जुलाई तक कुल 17.56 मिलियन टन माल लदान किया ,प्रथम चार माह में गतवर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत से अधिक की लोडिंग
August 23, 2022
0
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल द्वारा गतवर्ष की तुलना में माल यातायात की लोडिंग में वृद्धि हुई है। पश्चिम मध्य रेल पर माल यातायात में कमोडिटी वाइज लोडिंग मुख्यतः 12 सामग्रियों का लादान किया जाता है, जिसमें 28% सीमेंट, 16% क्लिंकर, 09% कोयला, 14% खाद तथा 15% खाद्यान्न है जो कि माल यातायात का कुल 82% होता है। पमरे पर 120 से अधिक माल लादान के लिए गुड्स शेड एवं साइडिंग है। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय और तीनों मण्डलों में स्थापित व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) एवं फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल (एफबीडीपी) जैसे मार्केटिंग रणनीति के रूप में माल भाड़ा ग्राहकों की समस्याओं के समाधान तथा आपसी सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से माल लादान को बढ़ाने के दिशा में नियमित रूप सेज ग्राहकों के साथ बैठक आयोजित की जाती है ।अप्रैल से जुलाई 2022 तक जबलपुर मण्डल ने माल यातायात लोडिंग से 12.24 मिलियन टन माल लादान किया जो कि गतवर्ष में की गई लोडिंग10.24 मिलियन टन की तुलना में 19.53 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार भोपाल मण्डल ने माल यातायात लोडिंग से 02.64 मिलियन टन माल लादान किया जो कि गतवर्ष 02.29 मिलियन टन माल लादान की तुलना में 15.28 प्रतिशत अधिक है। यदि कोटा मण्डल की बात करें तो यहाॅं माल यातायात लोडिंग से 02.68 मिलियन टन माल लादान किया गया जो कि गतवर्ष की लेाडिंग 2.67 मिलियन टन की तुलना में 0.37 प्रतिशत अधिक है। इस तरह पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रैल से जुलाई 2022 तक माल यातायात लोडिंग से 17.56 मिलियन टन का माल लदान किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई लोडिंग 15.20 मिलियन टन की तुलना में 15.53 प्रतिशत अधिक है। *पश्चिम मध्य रेल ने अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक कुछ कमोडिटी वाइस लोडिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है।* *कोल लोडिंग* में 03.16 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.52 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *107 प्रतिशत अधिक लोडिंग* करके बेहतर प्रदर्शन किया। *खाद्यान्न लोडिंग* में 02.33 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.42 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *63. 62 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया। *सीमेंट लोडिंग* में 05.04 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 04.60 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *11.97 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया। *कन्टेनर लोडिंग* में 00.32 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 00.34 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *07.59 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया। *अन्य लोडिंग* में 01.07 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.02 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *लगभग 05 प्रतिशत लोडिंग* किया। *उर्वरक लोडिंग* में 01.93 मिलियन टन का माल लादान और गतवर्ष इस दौरान 01.86 मिलियन टन माल लादान की तुलना में *03.53 प्रतिशत अधिक लोडिंग* किया।पश्चिम मध्य रेल द्वारा रेल यातायात एवं माल यातायात की उतरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है ओर आगे भी जारी रखेगा।