Type Here to Get Search Results !

Video

विश्‍व बैंक परियोजना के अंतर्गत ''दीक्षारंभ'' कार्यक्रम का आयोजन

नर्मदापुरम्/इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार विश्‍व बैंक परियोजना के अंतर्गत गुणवत्‍ता उन्‍नयन के तहत् बी.ए.बी.कॉम.बी.एससी.प्रथम वर्ष की नवप्रवेशित छात्राओं हेतु किया गया। सर्वप्रथम प्राध्यापकों एवं नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्‍वलन कर वादन के साथ किया गया। इसके पशचात सभी प्राध्यापको ने अपना परिचय दिया साथ ही छात्राओं द्वारा बेच लगाकर प्राध्यापको का सम्मान किया। प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने स्वागत उद्बोधन में दीक्षारंभ की रूप।रेखा, उ्ददेश्‍य एवं लाभ की जानकारी दी तथा छात्राओं को अपना जीवन पूर्ण निष्‍ठा, सर्म्‍पण एवं जिम्‍मेदारी से निर्वहन करने की सलाह दी तथा कहा कि छात्र जीवन से बाहर निकलकर लक्ष्‍य की प्राप्ति हेतु कठोर परिश्रम करें। डॉ. हरप्रीत रंधावा ने नवीन शिक्षा नीति एवं नैक मूल्यांकन स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ट प्रभारी  स्नेहांशु सिंह ने केरियर मार्गदर्शन से संबंधित गतिविधियां, स्टूडेंट ट्रेकिंग, इंटर्नशिप, शैक्षणिक भ्रमण डॉ. संजय आर्य ने राज्य शासन की विभिन्न योजनाएं एवं विभिन्न छात्रवृत्ति के विषय मे विस्तार से बताया। रविन्द्र चौरसिया ने केरियर मार्गदर्शन से संबंधित जानकारी अमित कुमार ने नवीन शिक्षा नीति 2020 एवं रेमेडियल कक्षाएं, स्टूडेंट ट्रैकिंग सेटिस्फेक्शन सर्वे गतिविधियां, ट्रेनिंग, इंटर्नशिपA श्रीमती पूनम साहू ने महाविद्यालय में संचालित एन.सी.।सी. के उद्देश्‍य, कैडेट्स की योग्‍यता, प्रशिक्षण, कैम्‍प, कैडेट्स रैंक, एन.सी. सी. अवसर पर विस्‍तार से बताया। डॉ. मुकेश चंद्र विष्ट ने खेल गतिविधि एवं उपलब्ध सुविधाएं  राघवेंद्र सिंह राजपूत ने महाविद्यालय की अधो संरचना से अवगत कराया। डॉ. शिरीष परसाई ने विश्वविद्यालय द्वारासंचालित पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पद्धति की जानकारी दी। डॉ. शिखा गुप्ता ने एन.एस. एस. गतिविधियां। हेमंत गोहिया ने युवा उत्सव, वार्षिक उत्सव से संभंधित जानकारी छात्राओं को प्रदान की। राजेश कुशवाह ने बताया कि ऑनलाईन प्रवेश, छात्रवृत्त्‍िा एवं अन्‍य तकनीकि समस्‍या के निराकरण हेतु पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जावेगा। मंच संचालन डॉ- श्रद्धा जैन एवं आभार श्री स्‍नेहांशु सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, श्रीमती मंजरी अवस्थी, तरुणा तिवारी, कु. क्षमा वर्मा, कु. रश्मि मेहरा, कु. प्रिया कलोसिया एन. आर. मालवीय,  आर. के. कुशवाहा, हरीशंकर निगोते,जी. एस. भदौरिया, एस.के. मालवीय एवं नवप्रवेशित छात्राये उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.