Type Here to Get Search Results !

Video

जब वनकर्मियों ने डीएफओ को सौपी अपनी बंदूके ,वन परिक्षेत्र विदिशा के लटेरी मे हुए घटनाक्रम के विरोध मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा



नर्मदापुरम्(नेहा मालवीय)। विगत दिनों विदिशा जिले के लटेरी वन परिक्षेत्र मे सागौन माफियाओ के द्वारा वन कर्मियों पर हमला करने के दौरान एक सागौन माफिया की मौत के बाद वन कर्मियों पर उल्टा हत्या का मामला दर्ज करने से प्रदेश के वन कर्मचारियो मे आक्रोश व्यापत है।इस सबंध मे 16अगस्त 2022 को नर्मदापुरम् के सभी वन कर्मियों ने मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ एव वन वन्य प्राणी कर्मचारी सघं व रेजंर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे जिला कलेक्टर सहित सामान्य वन मंडल के डीएफओ डी के वासनिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा और अपनी अपनी बंदूके जमा की। लटेरीकांड के विरोध मे वन कर्मचारीयो ने संगठनो के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौपे गये ज्ञापन मे लटेरीकांड की निष्पक्ष न्यायिक जाचं कराने तथा निलंबित वन कर्मियों को बहाल कराने एव गिरफ्तार वन कर्मियों को रिहा करने की मांग की गयी है।साथ ही वन कर्मियों ने अपनी- अपनी बंदूके डीएफओ को सौपी।इस दौरान मध्यप्रदेश वन कर्मचारी सघं के अध्यक्ष कैलाश चंद्र उइके,वन वन्य प्राणी कर्मचारी सघं के अध्यक्ष उदित सोनटके,एव रेजंर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशाल सिह बघेल,विनय बामने, वन कर्मचारी सरंक्षक सेवा निवृत्त एसडीओ मधुकर चतुर्वेदी, सहित सामान्य वनमंडल एवं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व  वन परिक्षेत्र के समस्त वनकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.