Type Here to Get Search Results !

Video

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सोनी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह सम्पन्न*

नर्मदापुरम्। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड नर्मदापुरम में कार्यरत अशोक सोनी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर विकासखंड के कृषि विभाग परिवार के द्वारा भावभीनी गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे आर हेड़ाऊ उप संचालक कृषि विशेष अतिथि गोपाल प्रसाद खड्डर साधु संत समाज के अध्यक्ष, राजीव यादव ‌अनु विभागीय कृषि अधिकारी सुश्री जय श्री देशमुख वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों किसान संगठनों के प्रतिनिधि ने सेवानिवृत्त हो रहे श्री सोनी का फूल मालाओं से स्वागत किया उप संचालक कृषि ने अपने उद्बोधन श्री सोनी को विभाग का दायित्व वान फील्ड अधिकारी निरूपित करते हुए उनके द्वारा विभाग द्वारा समय-समय पर सौंपे गए दायित्वों का बखूबी विभाग एवं किसान भाइयों के हित कार्य करने वाला  अधिकारी बताते हुए उनकी सेवाओं का उल्लेख किया। राजीव यादव अनुभवी कृषि अधिकारी ने अपने वक्तव्य में श्री सोनी की कार्य शैली की सराहना की। मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम संभाग के अध्यक्ष राजेश चौरे ने अपने उद्बोधन में श्री सोनी को मिलनसार संवेदनशील एवं टीम भावना से  किसान भाइयों एवं कर्मचारी साथियों के हित ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करने वाला व्यक्तित्व निरूपित किया। नवागत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री जय श्री देशमुख ने उन्हें हंसमुख कर्मठता के साथ कार्य अधिकारी बताया सेवानिवृत्त हो रहे अशोक सोनी ने ने अपने उद्बोधन में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों से मिले व्यापक स्नेह एवं सहयोग मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार परसाई जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के द्वारा किया गया विदाई समारोह में उपस्थित प्रमुख में एन के उमरे  राजकुमार ऊईक  बदन सिंह तोमर,  प्रदीप चिमानिया पवार  पंकज तिवारी  बालके आयुष चौहान सुश्री अर्पिता पांडे दीपक राय चंदू सोनी एन के गुप्ता धाकड़ बाबू शिवमंगल सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त कर्मचारी साथी श्री सोनी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। विभाग के स्टाफ के द्वारा श्री सोनी का  श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन वीरेंद्र गुप्ता ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.