नर्मदापुरम्। मध्य प्रदेश के वासियों को रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए इंदौर-नईदिल्ली -इंदौर त्रि-साप्ताहिक नई ट्रेन की सौगात मिली। आज दिनांक 24 अगस्त 2022 से गाड़ी संख्या 20957/ 20958 इंदौर- नईदिल्ली- इंदौर त्रि- साप्ताहिक नई ट्रेन सेवा प्रारम्भ हुई। यह नई ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रामगंज मण्डी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।गाड़ी संख्या 20957 इंदौर से नई दिल्ली त्रि- साप्ताहिक नई ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को दिनांक 24.08.2022 से इंदौर स्टेशन से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा पमरे के रामगंजमण्डी 21.06 बजे, कोटा 22.10 बजे, सवाई माधोपुर 23.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन भरतपुर में मध्य रात्रि 01.43 बजे और 05.05 बजे नईदिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली से इंदौर त्रि-साप्ताहिक नई ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को दिनाँक 25.08.2022 से नई दिल्ली स्टेशन से19.15 बजे प्रस्थान कर भरतपुर 21.22 बजे, सवाई माधोपुर 23.13 बजे, अगले दिन कोटा 00.45 बजे, रामगंजमण्डी 01.29 बजे और 06.45 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। *कोच कंपोजीशन-* इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएल आरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मण्डी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें।
मध्यप्रदेश को इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर त्रि-साप्ताहिक नई ट्रेन की सौगात
August 24, 2022
0
नर्मदापुरम्। मध्य प्रदेश के वासियों को रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए इंदौर-नईदिल्ली -इंदौर त्रि-साप्ताहिक नई ट्रेन की सौगात मिली। आज दिनांक 24 अगस्त 2022 से गाड़ी संख्या 20957/ 20958 इंदौर- नईदिल्ली- इंदौर त्रि- साप्ताहिक नई ट्रेन सेवा प्रारम्भ हुई। यह नई ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रामगंज मण्डी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।गाड़ी संख्या 20957 इंदौर से नई दिल्ली त्रि- साप्ताहिक नई ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को दिनांक 24.08.2022 से इंदौर स्टेशन से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा पमरे के रामगंजमण्डी 21.06 बजे, कोटा 22.10 बजे, सवाई माधोपुर 23.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन भरतपुर में मध्य रात्रि 01.43 बजे और 05.05 बजे नईदिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली से इंदौर त्रि-साप्ताहिक नई ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को दिनाँक 25.08.2022 से नई दिल्ली स्टेशन से19.15 बजे प्रस्थान कर भरतपुर 21.22 बजे, सवाई माधोपुर 23.13 बजे, अगले दिन कोटा 00.45 बजे, रामगंजमण्डी 01.29 बजे और 06.45 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। *कोच कंपोजीशन-* इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएल आरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मण्डी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें।