नर्मदापुरम्। रविवार को सुबह एक ट्रेन गार्ड के मालगाडी से गिरकर घायल होने की घटना प्रकाश मे आई है।बताया जा रहा है कि खंडवा से इटारसी आते समय अचानक गार्ड भिरंगी स्टेशन के समीप मालगाडी से गिर गया।बताया जा रहा है कि गार्ड नीरज सपकाले इटारसी निवासी को गंभीर हालत में नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम् मे भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार जारी है।
मालगाड़ी से गिरकर गार्ड हुआ घायल,नर्मदा अपना अस्पताल मे भर्ती उपचार जारी
August 28, 2022
0