नर्मदापुरम्/बुधनी। सिहोर जिले के बुधनी तहसील मे स्थित ट्राइडेन्ट ग्रुप के चेयरमैन पदमश्री राजिन्दर गुप्ता के मार्गदर्शन में ,आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस महापर्व बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर कम्पनी के एडमिन क्षेत्र में तिरंगा फहराया गया ।साथ ही राष्ट्रगान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महिला - पुरुष एवं बच्चों द्वारा भक्तिगीत के साथ गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा किये गये नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति मय हो गया । सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी का महापर्व अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।आयोजित कार्यक्रम मे बारिश होने के बावजूद भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था । सम्पूर्ण कार्यक्रम मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रियरंजन सिन्हा की अध्यक्षता एवं दादा स्वपन नाथ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । इस दौरान आसपास के स्कूलो ग्राम - महूकला , कालोनी , ग्वाड़िया एवं पातालखोह हाई स्कूल - मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल में मिष्ठान वितरण की व्यवस्था कम्पनी द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन कुमार मल्होत्रा,संजय ठाकुर,संजीव कुमार सिंह,अंकुश अहलावत , गुरजन्ट सिंह,अमित तिवारी, समरजीत के अलावा आर एस राजपूत उपस्थित रहे ।
ट्राइडेंट समूह , बुदनी में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
August 16, 2022
0
Tags