कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे सेठानी घाट, जल स्तर का लिया जायजा
नर्मदापुरम् ।जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा व तवा, बारना एवं बरगी जलाशय से पानी छोड़ जाने के दृष्टिगत पूरी प्रशासनिक अलर्ट मोड पर रहे।निचली बस्तियों की सतत निगरानी की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम, सीएमओ एवं जनपद सीईओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। सोमवार शाम कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण सिंह ने सेठानी घाट पहुंचकर जल स्तर का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी नर्मदपुरम नगर के निचले इलाके ग्वालटोली एवं महिमा नगर भी पहुंचे। उन्होंने एसडीएम एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल इन क्षेत्र के रहवासियों को राहत पुनर्वास केंद्र में शिफ्ट किया जाए। नगर में चिन्हित राहत पुनर्वास केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 24 घंटे से निरंतर हो रही वर्षा के चलते जिले के तवा सहित रायसेन के बारना एवं जबलपुर के बरगी जलाशय से पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी जलाशय का पानी सेठानी घाट पहुंचने पर लगभग 36 घंटे का समय लगता है। उन्होंने बताया कि सेठानी घाट पर जल स्तर नियंत्रण करने के लिए वर्तमान में तवा एवं बारना डैम का पानी निकाला जा रहा हैं। ताकि बरगी बांध का पानी सेठानी घाट पहुंचने तक तवा एवं बारना डैम के जलस्तर को नियंत्रण में रखा जा सके।निरीक्षण के दौरान एडीएम मनोज सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमति वंदना जाट एसडी ओपी पराग सैनी सीएमओ विनोद शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।