कोई जन हानि नहीं हुई, जाँच-पड़ताल के लिए कमेटी गठित
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में कटनी यार्ड में आज दिनांक 18 अगस्त 2022 को दोपहर लगभग 1:25 बजे कंट्रोल कार्यालय को कटनी स्टेशन यार्ड स्थित पुरानी वॉशिंग पिट पर खड़े अनुपयोगी खाली कोच में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए कण्ट्रोल कार्यालय ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर 1.40 बजे पहुंच गई तथा रेल कर्मियों के सहयोग से बहुत जल्द 2.25 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।घटना स्थल पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त तथा रेलवे के सुपरवाइजर भी पहुंच गए। जबलपुर से फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई।फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना की जांच प्रारम्भ कर दी गयी है। इसी तरह रेल प्रशासन ने भी घटना के कारणों की जाँच पड़ताल के लिए सुपरवाइजर स्तर की टीम गठित कर दी है जो बहुत जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। इन कोचों का 01 मार्च 2022 में आखिरी बार इस्तेमाल हुआ था तथा ये अनुपयोगी कोच लगभग 05 माह से अधिक समय से वॉशिंग पिट लाइन पर स्टेबल किए गए थे और इसके दरवाजे, खिड़की इत्यादि बंद और लॉक थे। प्रथम दृष्टया किसी असमाजिक तत्व का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता जिसके लिए जबलपुर से कटनी पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा जाँच की जा रही है। इस दुर्घटना की वजह से किसी भी तरह का रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और ना ही किसी तरह की कोई जनहानि हुई है।