नर्मदापुरम् /सिवनीमालवा। नर्मदा पुरम-शिक्षा सेवा में नियुक्त कर्मचारियों की सेवा अवधि सहित क्रमोन्नति और अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों की मांग की गई है शिक्षकों के क्रमोन्नति सहित वरिष्ठता को लेकर लगातार संवर्ग के द्वारा आंदोलन में कदम उठाने की चेतावनी दी जा रही है वहीं शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा संवर्ग की सेवा अवधि की गणना नियुक्ति दिनांक से किए जाने की मांग है इसके अलावा अन्य कई मांगों को राज्य शासन के सामने रखा जाएगा वही शासकीय शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन से अपील की है कि हमारे संवर्ग की उक्त मांगों का स्थाई निराकरण किया जाए ताकि यह विभाग आंदोलन मुक्त हो सके।शासकीय शिक्षक संगठन का मानना है कि शिक्षाकर्मी गुरुजी संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक के पद पर संविलियन कर मध्यप्रदेश में कर्मी कल्चर एवं संविदा नियुक्ति पर रोक मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार नहीं लगाई थी और कर्मी कल्चर खत्म किया था वहीं वर्तमान में अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त कि जाने के बाद इस संवर्ग की न केवल वरिष्ठता प्रभावित हुई है बल्कि बहुत सी नई दिक्कतें भी तैयार हो गई है परंतु उसके लिए शासन को भी संवर्ग के हितों का ध्यान रखना होगा शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार नर्मदा पुरम को सौंपा गया ज्ञापन देते समय राम मोहन रघुवंशी, राजेश पांडे, महेश विश्वकर्मा, संजीव द्विवेदी, राकेश शर्मा, नीलू परसाई, आशा मशीह, ब्रज मोहन सैनी, राजेश चौरसिया, रश्मि जायसवाल, रामकृष्ण पुरोहित, राकेश गौर, श्रीमती सुनीता वर्मा, श्रीमती मनीषा मेहरा, भागीरथ योगी, लोकेश कुमार गौर, बृजेश यादव, संतोष शर्मा, राकेश शर्मा, मुकेश मेहरा, अजय बाजपेई, अमित तिवारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे। वर्ष 2006 और उसके बाद संविदा शाला शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए ऐसे कर्मचारी जो 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं को प्रथम क्रमोन्नति प्रदान की जाए, वर्ष 1998 में नियुक्त कर्म चारियों को द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान की जाए अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण बिना शर्त 30 दिनों में निराकृत होने का प्रावधान बने, मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे, ग्रेजुएटी की सुविधा का पूर्ण लाभ प्रदान किया जाए। पद स्वीकृति नहीं मिली है का हवाला देकर मध्य प्रदेश के हजारों नवनियुक्त माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों को मासिक वेतन से तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए
शासकीय शिक्षक संगठन ने सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ,प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की मांग
August 23, 2022
0