नर्मदापुरम्। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने आज सेठानी घाट पहुंचकर यहां बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।कमिश्नर ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से तवा बांध में इनफ्लो एवं आउटफ्लो और संभावित स्थिति की जानकारी ली।कमिश्नर ने कहा कि नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में बसे ग्रामों तथा निचली बस्तियों में लगातार निगरानी की जाए। ऐसे क्षेत्र जहां जलभराव की स्थिति बनती है वहां के लोगों को तत्काल ऊंचे सुरक्षित स्थानों तथा बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचाया जाए। बाढ़ के दृष्टिगत चिन्हित किए गए राहत पुनर्वास केंद्रों पर साफ-सफाई भोजन चिकित्सा आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
कमिश्नर श्री मालसिंह ने सेठानी घाट पर बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा , दिए आवश्यक निर्देश
August 22, 2022
0
नर्मदापुरम्। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने आज सेठानी घाट पहुंचकर यहां बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।कमिश्नर ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से तवा बांध में इनफ्लो एवं आउटफ्लो और संभावित स्थिति की जानकारी ली।कमिश्नर ने कहा कि नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में बसे ग्रामों तथा निचली बस्तियों में लगातार निगरानी की जाए। ऐसे क्षेत्र जहां जलभराव की स्थिति बनती है वहां के लोगों को तत्काल ऊंचे सुरक्षित स्थानों तथा बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचाया जाए। बाढ़ के दृष्टिगत चिन्हित किए गए राहत पुनर्वास केंद्रों पर साफ-सफाई भोजन चिकित्सा आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।