Type Here to Get Search Results !

Video

आई.आर.सी.टी.सी. पितृपक्ष में पिंड दान हेतु गया के लिए रवाना करेगा विशेष कोच

नर्मदापुरम्।पितृपक्ष में श्राद्ध एवं पिंडदान करने गया जाने वाले यात्रियों की मांग पर आई.आर.सी.टी.सी., क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा सितंबर माह में पिंडदान यात्रा हेतु गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-एक्सप्रेस से स्पेशल कोच की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गयी है। यह कोच गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस के दिनांक 10.09.2022 को इटारसी स्टेशन पर दोपहर 12.00 बजे पहुंचने पर गाड़ी में जुड़कर इटारसी स्टेशन से दोपहर 12.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगा। गया स्टेशन पर उतरने के उपरांत यात्रियों को बस द्वारा गया एवं बोध गया का भ्रमण करवाया जाएगा।वापसी में यह कोच गाड़ी संख्या 11046 धनबाद- कोल्हापुर एक्सप्रेस में जुड़कर दिनांक 12.09.2022 को गया स्टेशन से दोपहर 13.35 बजे गन्तव्य (इटारसी) के लिए रवाना होगा।03 रातें/04 दिनों की इस यात्रा में गया में पिंडदान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 8,250/- प्रति व्यक्ति (डबल आक्युपेन्सी) का खर्च उठाना होगा। 
श्राद्धपक्ष में गया का महत्व
जो मनुष्य अपने घर से गया के लिए प्रस्थान करते है । गया पहुचने तक उनका प्रत्येक कदम पितरो के स्वर्गारोहण के लिए सीढ़ी बनता जाता है। पितृपक्ष मे गया तीर्थ में जाकर हम पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके पितृ ऋण से मुक्ति पा सकते है, क्योकि स्वयं भगवान विष्णु पितृ देवता के रूप मे गया तीर्थ मे निवास करते हैं। ऐसी मान्यता है कि गया में भगवान ब्रह्मा, शिव एवं विष्णु समेत धर्मराज यम निवास करते है। भगवान राम ने माता सीता संग यहाँ पर अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान  किया था।इस स्पेशल कोच की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है:-भोपाल - 0755- 4057982 9321901862, 8287931656, 9321901861 जबलपुर- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862 इंदौर- 0731-252 2200, 82879 31723, 93219 01866, 82879 31656, 93219 01865

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.