Type Here to Get Search Results !

Video

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मण्डल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस,मण्डल रेल प्रबंधक नें राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी


*भोपाल*। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर, 76वाँ स्वतंत्रता दिवस भोपाल रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय नें राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात महाप्रबन्धक, पश्चिम मध्य रेल के संदेश का वाचन करते हुए  वर्ष 2021-22 में पश्चिम मध्य रेल का प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।इस अवसर डीआरएम नें मण्डल के सभी रेल कर्मियों  को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भोपाल मण्डल के सभी विभागों के अधिकारियों व केर्मचारियों ने एक जुट होकर टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने स्तर पर  राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण, संरक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर अनुरक्षण एवं ट्रेन परिचालन आदि से जुड़े सभी कामों को सफल अंजाम दिया है। यह उनकी एक जुटता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। हम ऐसे सभी रेल कर्मियों का सम्मान एवं आभार प्रकट करते हैं।इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल, स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन भोपाल मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती वनश्री बंदोपाध्याय व सदस्याएं, अपर मण्डल रेल प्रबंधक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय कुमार दीक्षित सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक रेल संस्थान भोपाल , समाज कल्याण केंद्र भोपाल एवं बोट क्लब भोपाल में (हिल स्टेलियन पर) ध्वजारोहण किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.