अतिवृष्टि से प्रभावित ग्राम खरगावाली ढाना पहुंची मेडिकल टीम
नर्मदापुरम/ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिवृष्टि से प्रभावित माखन नगर के ग्रामों में मेडिकल टीम पहुंची है। टीम को डीआरसी केंद्र ग्राम गनेरा में तैनात होमगार्ड जवानों ने मोटर बोट के माध्यम से अतिवृष्टि से प्रभावित ग्राम खरगावली ढाना पहुंचाया, जहां टीम ने 6 ग्रामीण जिनमें 1 महिला एवं 5 पुरुष का प्राथमिक उपचार किया। साथ ही टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।