*गत वर्ष की इसी अवधि में रुपये 367.55 करोड़ की तुलना में 64.00 प्रतिशत की बढोत्तरी*
*भोपाल*। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बन्दोपाध्याय के दिशा निर्देशन मे एंव वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे है।जिसके फलस्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम चार माह (अप्रैल, मई, जून, जुलाई 2022) में मण्डल को कुल रुपये 602.78 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।जो कि गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 367.55 करोड़ से 64.00 प्रतिशत अधिक है।इसमें से 87.02 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 248.36 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 29.94 करोड़,माल परिवहन से रुपये 299, 47 करोड़, विविध आय रुपये 25.01 करोड़ शामिल है।भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।