Type Here to Get Search Results !

Video

पमरे मे प्रथम चार माह में बीडीयू टीम ने लगभग 11 करोड का रेल राजस्व अर्जित किया

जबलपुर। व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) की स्थापना पमरे मुख्यालय और तीनों मंडलों में की गई है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा मिशन मोड के तहत माल ढुलाई को बेहद आकर्षक बनाने के लिए मालभाड़ा व्यापारियों को कई तरह की रियायतें/छूट एवं सुविधाएं भी दी जा रही हैं। जिससे व्यापारी अधिक से अधिक रेलवे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। पमरे अपने परंपरागत माल ढुलाई के अलावा अन्य नए माल उत्पादकों को भी प्रोत्साहित कर रही है। परिणाम स्वरूप पमरे ने इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल एवं जुलाई 2022 तक यानी प्रथम चार में बीडीयू के तहत नई स्ट्रीम फ्रेट लोडिंग से 10 करोड 97 लाख का रेल राजस्व अर्जित किया। जिसमें बीडीयू फ्रेट लोडिंग से अप्रैल में 2 करोड 30 लाख, मई में 1 करोड 50 लाख, जून में 6 करोड़ 60 लाख एवं जुलाई में लगभग  57 लाख  रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया। *पमरे के तीनों मण्डलों में स्थापित बीडीयू मार्केटिंग के तहत जून माह में निम्नानुसार नया बिजनेस हासिल किया हैः-* *एनएमजी रैक लोडिंग:-*  भोपाल मण्डल में मण्डीदीप स्टेशन से इस माह में 01 एनएमजी रैकों की लोडिंग की गई, जिससे रेलवे को 15 लाख 27 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। *फ्लाई ऐश लोडिंग:-*  भोपाल मण्डल के साइडिंग श्री सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट से फुरसुंगी (पुणे मण्डल) और भिगवण (सोलापुर मण्डल)  के लिए  2 रैक  फ्लाई ऐश की लोडिंग की गई। इससे रेलवे को रुपये  41 लाख 51 हजार की आय प्राप्त हुई ।उल्लेखनीय है कि रेकों की ट्रैकिंग कर व्यापारियों को उनके कंसाइनमेंट की समय पर सटीक जानकारी दी जा रही है। मौजूदा नेटवर्क में मालगाड़ियों की गति में वृद्धि की गई है। मालगाड़ियों की गति में वृद्धि होने से हितधारकों की लागत में बचत हो रही है। उपरोक्त के अतिरिक्त प्रबंधन प्रणाली को मजबूत और मित्रवत बनाकर माल ढुलाई के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल नये-नये आयाम स्थापित कर रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.