Type Here to Get Search Results !

Video

CRPF कैंप के पास मिला 5 KG का बम


रायपुर | छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर सीआरपीएफ कैंप से महज एक किलोमीटर की दूरी पर 5 किलो की जिंदा आईईडी बरामद किया है। जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था। सीआरपीएफ 231 बटालियन के डॉग स्क्वॉड की टीम ने जमीन में दबे कमांड आईईडी को बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है। जवानों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। जिंदा बम मिलने की घटना जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र की है। यह नक्सलियों का अत्याधिक प्रभाव वाला इलाका है। दंतेवाड़ा जिले से सुकमा जिले को जोड़ने के लिए कोंडासांवली से जगरगुंडा तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह सड़क केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  की 231 बटालियन की देखरेख में बन रही है। शुक्रवार को कमारगुड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप से जवान सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा देने निकले थे। जवान सर्चिंग करते हुए जा रहे थे तभी कैंप से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर डॉग स्क्वॉड की टीम ने एक आईईडी बरामद किया।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.