Type Here to Get Search Results !

Video

इलाज कराने पहुंचा हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक हार्डकोर नक्सली एके मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार कराने पहुंचा था। जहां रायपुर एसआईटी से मिली सूचना के बाद बेमेतरा पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है नक्सली को कोतवाली थाना लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार नक्सली डोमार सिंह के नाम से अस्पताल में भर्ती हुआ था। वह बस्तर के किसी एरिया कमेटी का कमांडर बताया जा रहा है। माओवादी की गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि बेमेतरा एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने की है।

अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा दुर्गेश वर्मा एवं एसडीओपी एके बर्मन ने एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया है। गिरफ्तार नक्सली के कांकेर व नारायणपुर जिले में सक्रिय रहने की बातें सामने आई है। पुलिस ने नक्सली के साथ आए सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। माओवादी को कांकेर जिले के किसी डॉक्टर द्वारा इलाज के लिए बेमेतरा में भर्ती कराए जाने की बातें भी सामने आ रही है। पुलिस अभी नक्सली से पूछताछ कर रही है और संभवत: मामले का शुक्रवार को खुलासा करेगी। पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।  






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.