Type Here to Get Search Results !

Video

राज्य सरकार ने 25 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का किया इंतजाम


भोपाल। किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने 25 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर लिया है। सहकारी समिति और बीज संघ के माध्यम से दिए जाने वाले बीजों की दर भी तय कर दी है। प्रदेश में 15 जून के बाद खरीफ फसलों की बोवनी का काम शुरू हो जाएगा। सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार, सोयाबीन का प्रमाणित बीज 8100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा। इस पर 2000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह सुगंधित धान के बीज की दर 3100 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर (तुअर) के बीज की दर 4500 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। इसके साथ ही सरकार ने किसानों से बीज खरीदने की दर भी तय कर दी है। अपर मुख्य सचिव (कृषि) अजीत केसरी ने बताया कि किसानों को जो भी बीज नकद में दिया जाएगा, उसे ऋण पुस्तिका में दर्ज करना होगा। बीज संस्थाएं अधिकतम 30 प्रतिशत बीज नकद में बेच सकती हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीज अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी। प्रदेश के किसानों को ही बीज वितरण करने पर अनुदान की पात्रता मिलेगी। किसानों को बीज विक्रय करने की दर तय करने के साथ ही पंजीकृत किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय कर दी गई है। सोयाबीन का बीज 7500, तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलकायुक्त 5600, धान सुगंधित 2600, धान मोटा 2000, धान पतला 2500, मक्का 2000 , मक्का हाइब्रिड 9000 , ज्वार 2500, कोदो 2500 , मूंग 7300, उड़द 6450 और अरहर का प्रति क्विंटल प्रमाणित बीज 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित किया जाएगा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.