नर्मदापुरम। ग्राम होरियापीपर के छात्र केशव कीर कक्षा 5 वी शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम होरियापीपर का सरस्वती जवाहर नवोदय विद्यालय पवार खेड़ा में चयन होने पर संकुल प्राचार्य बी पी पछारिया शिक्षक तुलसीराम कीर देवी सिंह मोरिया एवं समस्त शिक्षक एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा बच्चे का सम्मान किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेहराघाट होरियापीपर के सभी पालक उपस्थित हुए ।साथ में छात्र के माता-पिता राजेश कीर श्रीमती क्षमा कीर का भी सम्मान किया गया । शिक्षको का भी सम्मान किया गया। जिसमें उपस्थित शिक्षक ग्राम के पंच बसंत कीर पंकज कीर सुकलाल कीर रामेश्वर कीर राम कुमार कीर एवं अन्य ग्राम से पधारे अतिथि गण द्वारा बच्चों का स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया ।
*🌈💫जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन होने पर होरियापीपर के छात्र का सम्मान किया गया*
May 18, 2024
0