Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫रेलवे बॉयज फुटबॉल का महासंग्रामका हुआ समापन*...... *नर्मदा अकादमी अंडर 16 ,और पैरामाउंट ने जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीती*

 नर्मदापुरम।/इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल का महासंग्रामका समापन हुआ। नर्मदा अकादमी अंडर 16 ,और पैरामाउंट ने जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीती।पहला फाइनल मुकाबला अंडर 16 फुटबॉल प्रतियोगिता नर्मदा पुरम नर्मदा अकादमी ने गुरुकुल नर्मदा पुरम को पेनल्टी में पांच चार से गोल दाग कर विजेता ट्रॉफी प्रदान की बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शंकर को दिया गया। एवं उभरता हुआ खिलाड़ी जुड्डा को प्रदान किया गया। जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल सुहागपुर एवं पैरामाउंट क्लब नर्मदा पुरम* के मध्य मैच खेला गया। पहले समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सीनियर डीएमई ,जितेंद्र श्रीवास्तव, मनोज रैकवार ,विनय मालवीय, प्रदीप मालवीय ,सचान जी ,गुरमुख सैनी, रामबाबू, जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी, नितेश देवड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि दिलीप मैना  द्वारा नगद पुरस्कार चारो टीम को दिया गया । दूसरे फाइनल मैच के मुख्य अथिति जीतू ओझा ,पंकज राठौर ,मनोज मिश्रा,मनोज रैकवार  नितेश देवड़ा ,प्रदीप मालवीय थे। मैच  काफी रोमांचक रहा,दोनो ही टीमों ने अच्छे खेल का  प्रर्दशन किया। मैच के पहले हाफ मैं पैरामाउंट के मोनू ने 1 गोल कर  टीम को बद्दत दिला  दी।जवाब मैं सुहागपुर टीम के सोनू ने एक गोल कर टीम को एक-एक की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। बराबरी पर समाप्त होने के पश्चात पेनल्टी से इसका निर्णय लिया गया मैच के रेफरी आशीष डेविड लाइनमैन अक्षत तिवारी अंकुश मसीह रेफरी राकेश मसीह एवं डालचंद राज रहे पेनल्टी में पैरामाउंट क्लब ने  5,,,,4 से मैच जीतकर नगद पुरस्कार और  ट्रॉफी  प्राप्त किया , क्लब द्वारा रेफरी राकेश मसीह, रॉबिन मसीह ,अंकुश मसीह, अक्षत तिवारी ,मितेश डालचंद राज आशीष डेविड फिरोज, दीपक परदेसी ,को ट्रॉफी प्रदान की गई। जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। स्व,  डीपी दुबे मेमोरियल स्कूल एवं स्वर्गीय संतोष शुक्ला की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की गई ।फाइनल मैच में राशि खाड़े  एवं भारत गायकवाड ने अपने गीतों से खिलाड़ियों का दिल जीत एवं राजेश यादव ने प्रतियोगिता का मन संचालन एवं आधार प्रदर्शन किया।फाइनल मैच में बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार एली सुहागपुर को दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हर्षित पैरामाउंट क्लब को दिया गया मैन ऑफ द मैच संस्कार पैरामाउंट क्लब को दिया गया अंडर 16 में उभरता हुआ खिलाड़ी चोटी रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब को दिया गया ।बेस्ट गोलकीपर हर्ष आठनेरे  को प्रदान किया गया । मैन ऑफ द मैच शंकर नर्मदा एकेडमी एवं बेस्ट डिफेंडर महेंद्र रैकवार गुरुकुल की टीम को प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.