नर्मदापुरम/ विधानसभा निर्वाचन -2023 के तहत प्रदेश के साथ ही जिले में भी 17 नवंबर को मतदान होगा। जिले की चारो विधानसभाओं में प्रात: 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। चारो विधानसभा में मतदान सम्पन्न कराने वाले मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। होशंगाबाद विधानसभा में मतदान सम्पन्न कराने वाले मतदान दलों को शासकीय एसएनजी स्कूल से मतदान सामग्री वितरित की गई। केंद्रीय पुलिस प्रेक्षक शिवहरि मीना ने एसएनजी स्कूल में मतदान सामग्री वितरण की कार्यवाही का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सामग्री वितरण कार्य में आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी आशीष पांडे, एसडीओपी पराग सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
*💫🌈पुलिस प्रेक्षक श्री मीणा ने मतदान सामग्री वितरण कार्य का किया निरीक्षण*
November 16, 2023
0