Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈विधानसभा निर्वाचन 2023 - नियंत्रण कक्ष स्थापित*

नर्मदापुरम/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत रजिस्टर के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम नंबर 1950 में निम्न कर्मचारी 24 घंटे चक्रवार अपने दायित्वों को निर्वहन करेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक नारायण यादव 8319882897, विमल कदम 9098662625, दोपहर 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक शिवम माहुले 8349231375 एवं मुकेश लोवंशी 9893521126 तथा रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक राजेश यादव 8871841360 एवं विनोद वर्मा उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा रिजर्व में सैयद फोजी 8959751182 की ड्यूटी लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.