नर्मदापुरम। नवरात्रि के पवन पर्व पर समेरिटंस ग्रुप में आयोजनों की धूम मची हुई है। कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को समूह के सभी विद्यालयों का सामूहिक गरबा महोत्सव का आयोजन संदीपनी परिसर मालाखेड़ी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समूह के चेयरमैन अधिवक्ता प्रशांत हरने, श्रीमती संजना हरने, डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत सहित अन्य प्राचार्य रहे। कार्यक्रम में बच्चों के अलावा शिक्षकों ने भी प्रस्तुति दी।
समेरिटंस में गरबा महोत्सव का रंग
October 21, 2023
0