Type Here to Get Search Results !

Video

बंगाली समाज ने आनंद और उत्साह से मनाई महासप्तमी"


नर्मदापुरम। कोठी बाजार स्थित हैप्पी मैरिज गार्डन में आयोजित हो रही नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में आज समाज के  लोगों के द्वारा श्रद्धा भाव से महा सप्तमी मनाई गई। आज प्रातः काल सहस्त्र धारा से मां दुर्गा का सप्त समुद्र एवं सात नदियों के जल से अभिषेक किया गया। उसके पश्चात महिषासुर के वध करने हेतु देवताओं द्वारा मंत्रोच्चार से महिषासुर मर्दिनी को शस्त्र दान किया। पूजन पश्चात पुष्पांजलि, आरती और भोग वितरण किया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राणकृष्ण साईं सर के छात्र-छात्राओं द्वारा आगमनी गान सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बंगाली समाज की दुर्गा पूजा में ढोल के साथ धुनूची नृत्य करते हुए आरती का विशेष महत्व रहता है जिसमें मां दुर्गा का श्रृंगार सहित आरती होती है।कल महाअष्टमी को प्रातः काल महाअष्टमी पूजा होगी जिसमें प्रत्येक परिवार के द्वारा नाम गोत्र सहित विशेष पूजा होगी। सायं काल संधिपूजा का आयोजन होगा जिसमें मां दुर्गा को चामुंडा रूप में 108 कमल की पुष्पों के साथ पूजन किया जाएगा और उसमें भूरा कुम्हड़ा की बलि दी जाएगी। समाज की श्रीमती जूही चटर्जी ने बताया कि इस वर्ष बंगाली समाज की महिलाएं "बंग–वाहिनी"समूह के माध्यम से अनेकों रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। समूह के माध्यम से प्रतिदिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कल सायं समूह द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था। रोज आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्ग के लोग उत्साह से भाग लेकर के दुर्गा पूजा में आनंदित होंगे। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सौमिक दत्त ने बताया की बंगाली परंपरा और संस्कृति में यह सबसे बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। बंगाली समाज की दुर्गा पूजा विश्व प्रसिद्ध है और हमारे देश के साथ विदेश में भी पूरे प्रति भाव के साथ में बंगाली समाज के लोग दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं। नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन उनतीस वर्षों से अपनी संस्कृति को बचाए रखा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.