नर्मदापुरम/ इटारसी। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे जिले मे वारंटियो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है। इसी श्रखंला मे इटारसी थाना टीआई गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम ने मारपीट के एक मामले मे विगत सात साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी नरेन्द्र ठाकुर को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
*💫🌈मारपीट के मामले मे सात वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया*
October 22, 2023
0