नर्मदापुरम/इटारसी।ट्रेनों में अवैध सामग्री का परिवहन न हो सके उसको देखते हुये जीआरपी के द्वारा स्टेशन सघन जांच की जा रही है।इस दौरान जीआरपी को एक बड़ी सफलता मिली । बताया गया कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के पास से एक युवक को लाखों रुपये के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है।तत्सबंध मे जीआरपी टीआई रामस्नेही चौहान ने बताया की रेलवे स्टेशन पर पुलिस दल द्वारा चेकिंग की जा रही है।चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर एक युवक सदिग्ध अवस्था मे बैठा मिला।जब पुलिस जवानों ने उसके सामन की जांच की तो उसमें दो प्लास्टिक के डिब्बो में सोने के जेवर मिले।जिसकी कीमत लगभग 25 लाख से ऊपर है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे जेवर सम्बंधित बिल मांगे,लेकिन उसके पास जेवर सबंधित बिल नही मिल सके।जिस युवक से जेवर पुलिस ने जप्त किये है,वह महाराजपुर उत्तरप्रदेश निवासी अमित पिता अमरजीत शर्मा है। जो पिपरिया में किसी को जेवर देना बता रहा है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी से माननीय न्यायालय के आदेश पर पूछताछ की जाएगी,की आखिर जेवर किसके है और बिना बिल के कहा जा रहे थे।
*💫🌈चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने,25 लाख से ऊपर के सोने के जेवर जब्त किये* ....*🌈💫आरोपी गिरफ्तार*
October 22, 2023
0