नर्मदापुरम् (नेहा मालवीय)। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रानी कमलापति आउटपोस्ट होशंगाबाद के आरपीएफ ने गुम नाबालिग बच्चो को उनके माता पिता के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।तत्सबंध मे आरपीएफ थाने से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24/08/2022 को शिफ्ट 12 से 8 के दौराने सउनि महेश रघुवंशी अपने साथ में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अजय भट्ट एवं प्रधान आरक्षक अतुल दुबे के साथ प्लेटफार्म नंबर 1 होशंगाबाद स्टेशन पर गश्त कर रहे थे।इस दौरान ट्रेन नंबर 22192 के आने का समय लगभग था तभी 3 छोटे बच्चे लावारिस घूमते खेलते वहा पर दिखें उनके साथ कोई अभिभावक नहीं दिखा। तब शंका होने पर सुरक्षा की दृष्टि से इन तीनों नाबालिक बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट होशंगाबाद लाया गया। पूछताछ की गई,तीनों बच्चों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह करेली जिला नरसिंहपुर के रहने वाले हैं गलती से करेली स्टेशन से ट्रेन में बैठ गए ,अब उन्हें पता नहीं है कहां आ गए हैं लेकिन हम तीनों को परिवार के सदस्यों की बहुत याद आ रही है ।तीनों बच्चों ने अपना नाम और पता निवासी हनुमान वार्ड नं 4 कुचबंदिया मोहल्ला तहसील करेली जिला नरसिंहपुर बताया । बाद मे बड़े बच्चे ने अपनी मां का मोबाइल नंबर 626714282 बताया जिस पर संपर्क करने पर बच्चे की मां लक्ष्मी ने फोन उठाकर बताया हां मेरे बच्चे कल रात से कहीं खो गए हैं हम सब बहुत परेशान हैं बाद बच्चों के बारे में बताने पर तुरंत होशंगाबाद के लिए रवाना हुई। बच्चो के परिजन होशंगाबाद स्टेशन पहुंचे इस दौरान चाइल्डलाइन होशंगाबाद से संपर्क करने पर मधु बाबरिया व आरती बेलवंशी भी थाने मे उपस्थित हुई व बच्चों को समझाइस दी गई । बच्चों द्वारा अपनी मां को पहचाना एवं मां के साथ जाने की इच्छा जाहिर करने पर आवश्यक कागजात पेश करने पर मां लक्ष्मी पत्नी दिन्नू कुचबंदिया उम्र 30 वर्ष एवं दो अन्य बच्चो की मां शारदा पत्नी अनिल कुचबंदिया उम्र 28 वर्ष निवासी हनुमान वार्ड नंबर 4 कुचबंदिया मोहल्ला तहसील करेली जिला नरसिंहपुर को समक्ष गवाहन एवं चाइल्डलाइन स्टाफ के साथ सुपुर्द किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल होशंगाबाद ने ऑपेरशन नन्हे फरिश्ते के तहत तीन गुम बच्चो को उनके माता-पिता के हवाले किया
August 24, 2022
0